चक्रधरपुर: बंदगांव में पारा शिक्षक की पत्थर से कुचलकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

Chakradharpur Shambhu Kumar) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत टेबो थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित हरसिंग कोचा जंगल में एक पारा शिक्षक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई. शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. मृतक की पहचान पिंगु गांव निवासी 57 वर्षीय सनिका टोपनो के रूप में हुई है, जो बंदगांव स्थित लोवाहातु प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. बताया गया कि बुधवार को वे रोज़ की तरह विद्यालय के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे. गुरुवार को परिजनों ने उन्हें आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाशा, पर जब कोई सुराग नहीं मिला तो टेबो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. उसी शाम पुलिस को हरसिंग कोचा के जंगल में एक शव मिला, जिसकी पहचान सनिका टोपनो के रूप में की गई. शव की हालत देखकर अनुमान लगाया गया कि उनके सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचला गया था. पुलिस के अनुसार, हरसिंग कोचा का जंगल बीहड़ और नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जिससे शव की बरामदगी में काफी कठिनाई हुई. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Leave a Comment