Search

चक्रधरपुर : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं पार्टी कार्यकर्ता - मधु कोड़ा

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुड़ जाएं. यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कही. वे रविवार शाम चक्रधरपुर के राजबाड़ी रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा भी उपस्थित हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नगर कमेटी के अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने की. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने तभी इस देश का भविष्य सुरक्षित हो सकता है. बैठक में संगठन को मजबूत करने, संगठन द्वारा आनेवाले समय में पार्टी की विचारधारा और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, आम जनता की समस्याओं का समाधान और आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ban-tolas-team-captured-the-football-tournament/">चाईबासा

: बान टोला की टीम ने जमाया फुटबॉल टूर्नामेंट पर कब्जा

बैठक में कांग्रेस के अधिकारी हुए शामिल

बैठक में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, सेवादल जिला संयोजक चक्रधरपुर विधानसभा प्रभारी सीमा एक्का, लक्ष्मण हांसदा, एससी सेल चेयरमैन कमल राम, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राखी सालुजा, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमन महतो, पीसीसी सदस्य राजेश शुक्ला, युवा कांग्रेस प्रदेश सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर अनुप्रिया सोय, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य अमित मुखी, गोविंद प्रधान, असंगठित कामगार कांग्रेस नगर अध्यक्ष सारण मंडल, मुचीराय महली, सापू मंडल, चूननू रहमान, सन्नी रॉबर्ट अंथोनी व अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp