Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर स्थित हथिया पंचायत के टोंकाटोला में पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव व विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम ने पूजा-अर्चना कर सड़क का उद्घाटन किया. सन्नी उरांव ने कहा कि डीएमएफटी फंड से लगभग 1200 मीटर सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क के बनने से टोंकाटोला, सेकाहाता, हथिया, रुंगसाई, इंदरा कॉलोनी के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, प्रखंण प्रमुख ज्योति सीजूई, उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया पिंकी जोंको, विधायक प्रतिनिधि समरेश सिंह, अमर बोदरा, मानकी रामेश्वर बोदरा, विजय सिंह सामड सहित स्थानीय महिला-पुरुष मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment