Search

चक्रधरपुर : बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

Chakradharpur( Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर के पुलिस थाना परिसर में बकरीद के त्योहार को लेकर गुरुवार शाम को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित चक्रधरपुर पोड़ाहाट के प्रभारी एसडीओ ललन कुमार ने कहा कि बकरीद बलिदान व त्याग का पर्व है. इसे शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण रूप से मनाएं. किसी प्रकार की अफवाहों को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित नहीं करें. किसी तरह की अफवाह या पशु तस्करी की सूचना मिलती है तो प्रशासन को जानकारी दें. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-hundreds-of-vehicles-including-50-buses-purchased-at-a-cost-of-crores-of-rupees-became-junk-the-department-cares/">जमशेदपुर

: करोड़ो रुपये की लागत से खरीदी गई 50 बसें समेत सैकड़ों गाड़ियां बनी कबाड़, विभाग वेपरवाह

बकरीद की नमाज के समय की मांगी जानकारी

बैठक में समाज के लोगों से चक्रधरपुर के सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज की टाइमिंग प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा सके. मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया. जिसका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने जल्द ही निदान कराने की बात कही. बैठक में बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो, अंजुमन के अध्यक्ष तजम्मुल हुसैन जानी, हाजी अरशद अहमद खान, हाजी अब्दुल हकीम, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, अनवर खान, मो. निसार, सोमनाथ रजक, विजय सुम्बरूई सहित थाना के पदाधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-peace-committee-meeting-held-in-ichagarh-police-station-premises-regarding-bakrid/">चांडिल:

बकरीद को लेकर ईचागढ़ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp