Chakradharpur (Shambhu Kumar) : जनता ने मुझपर अपना भरोसा जताया है, इसलिए मेरा चुनाव लड़ना तय है. यह बात खरसावां के पूर्व विधायक दशरथ गागराई के भाई सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहीं. वे मंगलवार को पोटका स्थित अपने आवास परिसर में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता की मांग को देखते हुए विधानसभा चुनाव लडूंगा. वे 24 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि पिछले तीन सालों से जनता का सेवक बनकर कार्य कर रहा हूं. सामाजिक, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा हूं. गुरुजी शिव शिबू सोरेन से आशीर्वाद एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर झामुमो की टिकट से लड़ने की इच्छा जतायी थी. इसके लिए सदस्यता शुल्क भी 51000 जमा किया. उन्होंने कहा कि समाज का विकास, शिक्षा का हब, स्वास्थ्य की समुचित सुविधा, कृषि के क्षेत्र में कार्य और लोगों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से चुनाव में खड़ा हो रहा हूं.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: कांग्रेस व झामुमो के कई नेता भाजपा में शामिल
जनता मुझे विधानसभा भेजने का कार्य करे. मैं चक्रधरपुर की दशा और दिशा बदलने का काम करूंगा. डॉ विजय सिंह ने कहा कि 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को आदिवासी मित्र मंडल से पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करेंगे. पैदल मार्च में सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल होंगे. मौके पर समाजसेवी दयासागर केराई, थॉमस पूर्ति, पूर्व मुखिया राकेश जोंको, सहदेव मुंडा, रामराय सामड, संतोष सिंहदेव, अमित जोंकों, राजा फहीम, अभिमन्यु प्रधान, इकराम अख्तर, मनोज बांकिरा, बाबू महतो, राणा प्रताप समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार: रघुपाल ने थामा बसपा का दामन, मनिका में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
Leave a Reply