Search

चक्रधरपुर : विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कई गांव के लोगों ने डीआरएम से की मुलाकात

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर से राउरकेला के बीच पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर कोरोना काल से पूर्व की तरह एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को गोईलकेरा व सोनुवा प्रखंड के बड़ी संख्या में लोगों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार से मुलाकात की. लगभग पांच सौ से अधिक संख्या में ग्रामीण मोटरसाइकिल रैली के साथ चक्रधरपुर के रेल मंडल मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीण ट्रेनों का ठहराव का नारा लगाते हुये चल रहे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुये आरपीएफ के अलावे चक्रधरपुर थाना के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद दल बल के साथ मोर्चा संभाले हुये थे. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहु को ट्रेन ठहराव के लिए पचास हजार ग्रामीणों के किये हस्ताक्षरयुक्त पत्र सौंपा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-ashtami-mahto-and-harshita-jha-joint-winners-in-sanskrit-song-competition-second-place-to-lilavati/">चाईबासा

: संस्कृत गीत प्रतियोगिता में अष्टमी महतो एवं हर्षिता झा संयुक्त विजेता, लीलावती को द्वितीय स्थान
[caption id="attachment_396505" align="aligncenter" width="564"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-train-2.jpeg"

alt="" width="564" height="376" /> चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के बाहर संबोधित करते अमित महतो[/caption] साथ ही ट्रेनों के ठहरव बंद रहने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. ग्रामीणों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा आंदोलनकारी अमित महतो, कुईड़ा पंचायत के मुखिया डा. दिनेश बोयपाई, सोनुवा की जिला परिषद् सदस्य सुहागी मुर्मू, गोईलकेरा की जिला परिषद् सदस्य ज्योति मेराल, लक्ष्मण मेलगांडी, वाणी सिन्हा, सुनील गुप्ता, राजकुमार सिन्हा, उदय सिंह पूर्ति, राम कुमार, श्रीकांत कुमार, मनोज हिंदवार, हरेकृष्ण बोदरा, हरेन्द्र राम, नगेन्द्र प्रधान कर रहे थे. वहीं डीआरएम विजय कुमार साहु ने प्रतिनिधिमंडल के मांगों को दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय भेजकर अवगत कराने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-meeting-of-kshatriya-sangh-held-in-rit/">आदित्यपुर

: क्षत्रिय संघ का आरआईटी में बैठक आयोजित
[caption id="attachment_396507" align="aligncenter" width="587"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-train-3.jpeg"

alt="" width="587" height="391" /> मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेल मंडल मुख्यालय जाते ग्रामीण[/caption]

इन ट्रेनों के ठहराव स्टेशनों पर करने की रखी मांग

इस दौरान ग्रामीणों ने पुरी हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, दुर्ग राजेन्द्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के साथ-साथ गोईलकेरा, टुनिया, सोनुवा एवं लोटापहाड़ स्टेशनों पर पैसेंजर अथवा मेमू ट्रेनों के ठहराव करने की मांग रखी. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/high-speed-bike-collided-with-tree-youth-seriously-injured/">जगन्नाथपुर

: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक गम्भीर रुप से घायल

अनिश्चितकालिन रेल रोको आंदोलन की दी चेतवानी

ट्रेनों का ठहराव के लिए गोईलकेरा व सोनुवा से पहुंचे ग्रामीणों ने चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय के बाहर सभा किया। जहां सभा को संबोधित करते हुये अमित महतो ने कहा कि अगर हमारे मांगों पर जल्द सितंबर तक विचार नहीं किया जाता है तो 4 सितंबर को सोनुवा, गोईलकेरा स्टेशन के साथ-साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर अनिश्चितकालिन रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp