Search

चक्रधरपुर : पुरानी बस्ती में शहीद जग्गू दीवान को लोगों ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Chakradharpur : पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पुरानी बस्ती के वीर शहीद जग्गू दीवान का शुक्रवार को शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, पूर्व प्राचार्य नागेश्वर प्रधान, समाजसेवी सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार, भाजपा नेता शेष नारायण लाल, समाजसेवी सरोज प्रधान, पूर्व वार्ड पार्षद मोहम्मद अशरफ, विश्व हिंदू परिषद के नेता गोनू जायसवाल आदि ने वीर शहीद जग्गू दीवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalites-24-hour-bharat-bandh-will-start-from-12-oclock-tonight-police-high-alert/">किरीबुरु

: नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट
इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़कर शहीद हुए वीर शहीद जग्गू दीवान को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. जग्गू दीवान चक्रधरपुर के लिए गौरव पुरुष थे. झामुमो नेता दिनेश जेना ने कहा कि वीर शहीद जग्गू दीवान एक वीर पुरुष थे. उन्हें ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा चक्रधरपुर के पुरानीबस्ती बलिया घाट में पीपल पेड़ के टहनियों में बांधकर चीर दिया गया था, जिससे उनकी मौत हुई थी. मौके पर डोम षाड़ंगी, राजेश जेना, शिव मोहंती, हिमांशु जेना, विशु महाराणा, अर्जुन मोदक समेत काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp