Chakradharpur : चक्रधरपुर नगर परिषद शहर के लोगों को एक वक्त भी सही तरीके से जलापूर्ति नहीं कर पा रही है. शहर के पुराना बस्ती में यह समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बस्ती में कई स्टैंड पोस्ट नल बंद कर दिए गए है. लेकिन पाइप लाइन से होने वाली जलापूर्ति में कोई फर्क नहीं आया. अब भी पाइप लाइन से गंदा पानी आ रहा है. इसे लोग पीने के उपयोग में लाते थे. आज यह जल अनुपयोगी है. पीने की बात तो दूर, इसे किसी अन्य कार्य में भी नहीं लाया जा सकता. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने चक्रधरपुर नगर परिषद से दूषित जल आपूर्ति की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anupriya-soy-daughter-of-former-mp-congress-leader-late-vijay-singh-soy-joined-congress/">चाईबासा
: पूर्व सांसद कांग्रेसी नेता स्वर्गीय विजय सिंह सोय की पुत्री अनुप्रिया सोय ने कांग्रेस का दामन थामा [caption id="attachment_268381" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/dushit-jal12-300x191.jpg"
alt="" width="300" height="191" /> चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के पुराना बस्ती में पाइप लाइन से आए दूषित जल दिखाते स्थानीय लोग.[/caption]
एसडीओ और नप से हो चुकी है शिकायत
चक्रधरपुर पुराना बस्ती में दूषित जल आपूर्ति की समस्या वर्षों पुरानी है. इसमें सुधार के लिए स्थानीय लोग पहले भी कई बार पानी के सैंपल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी और चक्रधरपुर नगर परिषद से लिखित शिकायत कर चुके हैं. पाइप लाइन में लिकेज होने की बात कहकर जल्द ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन हालात आज भी जस की तस हैं. हालांकि इस बीच कई स्टैंड पोस्ट, नल बंद हो चुके है. इससे लोगों की अन्य स्रोतों पर निर्भरता बढ़ गई है. [wpse_comments_template
Leave a Comment