Search

चक्रधरपुर : पेट्रोल बोतल बम से झोपड़ी पर हमला, बाल-बाल बची महिला

Chakradharpur : चक्रधरपुर नगर के रेलवे पोर्टरखोली में बदमाशों ने एक झोपड़ी पर पेट्रोल बोतल बम से हमला कर दिया. इस हमले में भारी नुकसान नहीं हुई, लेकिन झोपड़ी में रखे कुछ कपड़े जल गए. जानकारी के अनुसार सोमवार की अहले सुबह करीबन साढ़े तीन बजे रेलवे पोर्टरखोली के सोमवारी हांसदा नाम महिला की झोपड़ी में तीन बदमाशों ने पेट्रोल से भरे बोतल में आग लगाकर फेंक दिया और पैदल ही भाग निकले. पेट्रोल बोतल बम झोपड़ी के अंदर गिरा, जिससे झोपड़ी में सोयी सोमवारी हांसदा को पता चल गया. तब तक बेड़ और कपड़ों में आग लग गई. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया. [caption id="attachment_287597" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/CKP-BOTTAL-BAM-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> पेट्रोल बोतल बम.[/caption] इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-in-the-district-in-the-first-phase-elections-will-be-held-in-chandil-and-in-the-second-phase-in-seraikela-subdivision/">सरायकेला

: जिले में पहले चरण में चांडिल व दूसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में होगा चुनाव

बेटा गया हुआ था अपने गांव

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/CKP-BAM-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> बताया जाता है कि उसका बेटा फंटू हांसदा अपने गांव भलियाडीह गया था. हमले की सूचना मिलते ही वह सुबह सुबह घर पहुंचा. उन्होंने बताया कि हमले के कारणों की उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं घटना के संबंध में पीड़िता सोमवारी हांसदा ने बताया कि अहले सुबह तीन आदमी पैदल आकर झोपड़ी में पेट्रोल बोतल बम जला कर फेंक दिया. हाथ में जलन होने पर जाग गई. तब देखा कि झोपड़ी के अंदर आग लग गई है. जिसे तत्परता दिखाते हुए उसे बुझा दिया. लेकिन तब तक कुछ कपड़े और बेड में आग लग गई. वहीं देखा कि तीन आदमी पैदल ही भागते दिखे. लेकिन उन्हें पहचान नहीं पाई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp