Search

चक्रधरपुर: पर्यावरण सुरक्षा के लिये लौड़िया गांव में किया गया पौधारोपण

Chakradharpur (Shambhu Kumar): पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को लेकर चक्रधरपुर के लौड़िया गांव में बुधवार को पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से लौड़िया ग्राम पूजा समिति के अध्यक्ष बीएस बोदरा, सचिव जारिका बोईपाई ने गांव के पूजा स्थल व आसपास क्षेत्र में छायादार व फलदार पौधे लगाए. मौके पर समाजसेवी बीएस बोदरा ने कहा की पेड़ों को बचाने के लिये हमें जागरूक होना होगा. इसे भी पढ़ें:अंतरिक्ष">https://lagatar.in/amazing-sight-in-space-the-death-of-a-comet-was-recorded-in-the-camera/">अंतरिक्ष

में अद्भुत नजारा दिखा, एक धूमकेतु की मौत कैमरे में रेकॉर्ड हुई

सभी व्यक्ति को वर्ष में दो पौधा अवश्य लगाना चाहिए: जारिका बोईपाई

उन्होंने ग्रामीणों को पेड़ पौधों के महत्व के बारे में भी बताया. समाजसेवी जारिका बोईपाई ने कहा की सभी व्यक्ति को वर्ष में दो पौधा अवश्य रूप से लगाना चाहिए. साथ ही उसकी सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेवारी है. इस दौरान लोगों ने पेड़ पौधों को बचाने का संकल्प भी लिया. इस मौके पर काफी संख्‍या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:झारखंड">https://lagatar.in/today-there-will-be-heavy-rain-with-strong-winds-in-jharkhand-there-is-also-a-possibility-of-thunderstorm/">झारखंड

में आज तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp