चक्रधरपुर: पोड़ाहाट स्टेडियम की हालत सुधरेगी, ग्रास बिछेगी, एथलेटिक्स ट्रैक का भी होगा निर्माण

Chakradharpur : शहर के मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप स्थित पोड़ाहाट स्टेडियम को मिनी स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा कनीय अभियंताओं के साथ मैदान का निरीक्षण किया. वर्तमान में पोड़ाहाट स्टेडियम जर्जर हालत में है. मैदान पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. खिलाड़ियों को यहां खेलने में काफी समस्या आ रही है. खिलाड़ियों ने इसे लेकर एसडीओ के सामने अपनी समस्या रखी थी. वहीं खेलकूद करने के लिए शहर में कहीं अन्य मैदान भी नहीं है. जिस कारण पोड़ाहाट स्टेडियम का जिर्णाेद्धार बहुत ही जरूरी है.
Leave a Comment