Search

चक्रधरपुर: पोड़ाहाट स्टेडियम की हालत सुधरेगी, ग्रास बिछेगी, एथलेटिक्स ट्रैक का भी होगा निर्माण

Chakradharpur : शहर के मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप स्थित पोड़ाहाट स्टेडियम को मिनी स्टेडियम के तौर पर विकसित किया जाएगा. शुक्रवार को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने नगर परिषद चक्रधरपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार तथा कनीय अभियंताओं के साथ मैदान का निरीक्षण किया. वर्तमान में पोड़ाहाट स्टेडियम जर्जर हालत में है. मैदान पूरी तरह कीचड़मय हो गया है. खिलाड़ियों को यहां खेलने में काफी समस्या आ रही है. खिलाड़ियों ने इसे लेकर एसडीओ के सामने अपनी समस्या रखी थी. वहीं खेलकूद करने के लिए शहर में कहीं अन्य मैदान भी नहीं है. जिस कारण पोड़ाहाट स्टेडियम का जिर्णाेद्धार बहुत ही जरूरी है.

खिलाड़ियों और लोगों की बार-बार शिकायतें मिल रहीं थीं , मिनी स्टेडियम बनाएंगे: एसडीओ

निरीक्षण के बाद एसडीओ ने कहा कि पोड़ाहाट स्टेडियम में 26 जनवरी और 15 अगस्त के आयोजन में भी समस्या देखी गई थी. वहीं बरसात के समय बहुत दिक्कतें होती है. बहुत सारे प्रभावी खिलाड़ी तथा लोगों की शिकायतें आ रही थीं. जिस कारण नगर परिषद के साथ मिलकर पोड़ाहाट स्टेडियम को अच्छा बनाने को लेकर निरीक्षण किया गया. स्टेडियम को मिनी स्टेडियम बनाने का प्लान है. स्टेडियम में अच्छे ग्रास लगाए जाएंगे, एथलेटिक्स ट्रैक बनाए जाएंगे. जल्द ही इसका प्राक्कलन तैयार करते हुए कार्य शुरू किया जाएगा. मौके पर मारवाड़ी हाई स्कूल प्लस टू के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश महतो भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp