Search

चक्रधरपुर : सूद पर रुपये देने और गाली-गलौज करने के आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Chakradharpur : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में भारी ब्याज पर सूद पर रुपये देने और हरिजन के साथ गाली-गलौज करने के आरोपी नीलाधर राव उर्फ सीनु को चक्रधरपुर पुलिस ने छापेमारी करके धर-दबोचा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चक्रधरपुर के जालाराम मेडिकल के पीछे छेपमारी की और वह पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में नीलाधर ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.  इसके बाद उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-high-alert-on-holi-and-shab-e-barat-raf-will-land-in-sensitive-area-flag-march-was-done-message-of-brotherhood/">जमशेदपुर

: होली व शब-ए-बारात पर हाई अलर्ट, संवेदनशील इलाके में उतरेगा रैफ, फ्लैग मार्च कर दिया गया भाईचारे का संदेश

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

चाईबासा एसपी के निर्देश पर एएसपी सह एसडीपीओ कपिल चौधरी, चक्रधरपुर के थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद, एसआई सुरेंद्र कुमार, एसआई विवेक पाल, एसआई विपिन टोप्पो और सशस्त्र बल की टीम बनी थी. मामला गुरुवार को ही थाने तक पहुंचा था. घटना के संबंध में झारखंड नजी साहूकारी प्रतिषेध अधिनियम और अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tried-to-burn-it-by-pouring-kerosene-at-night-and-broke-the-wifes-head-as-soon-as-she-left-the-police-station-in-the-morning/">जमशेदपुर

: रात को किरासन डालकर जलाने का प्रयास किया और सुबह थाने से छूटते ही पत्नी का सिर फोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp