Search

Chakradharpur : बंदगांव के बाड़ेडीह में पुलिस ने आठ एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट

Chakradharpur (Shambhu Kumar): पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती व भंडारण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को बंदगांव प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र बंदगांव थाना के बाड़ेडीह में लगभग आठ एकड़ जमीन में अफीम की खेती को ट्रैक्टर के जरिए नष्ट किया गया.

अवैध अफीम की खेती करना दंडनीय अपराध

इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अवैध अफीम की खेती करना दंडनीय अपराध है, अगर कोई व्यक्ति अफीम की खेती करता है तो इसकी जानकारी अवश्य रूप से दें. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस मौके पर बंदगांव पुलिस के अधिकारियों के अलावे जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-studio-operator-shot-dead-in-broad-daylight-in-market/">Chandil

: बाजार में दिनदहाड़े गोली मारकर स्टूडियो संचालक की हत्या
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp