Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कारला में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अफीम (पोस्ता) की खेती की जा रही थी. सोमवार को गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु दंडाधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बन्दगांव, टेबो और बन्दगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम का गठन किया गया. गठित टीम कारला ग्राम पहुंची तो पाया कि यहां वनभूमि पर लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की गई है. इसे गठित टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया एवं उसके सैंपल जब्त किए गए.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : सोमवार को दो महिलाओं से बैग, मोबाइल और पैसे की छिनतई
छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शाामिल
इस संबंध में टेबो पुलिस थाना में कांड अंकित कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस छापामारी दल में शामिल थाना प्रभारी टेबो पुअनि बीरबल हेम्ब्रम, थाना प्रभारी बन्दगांव पुअनि सुबोध सिंह मुंडा, टेबो थाना पुअनि गोपाल कुमार, बन्दगांव थाना पुअनि अभिनाश कुमार, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि निर्भय कुमार, टेबो थाना सअनि विफन सिंह, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी बन्दगांव गुरवा सोरेन तथा टेबो, बन्दगांव पुलिस थाना के सशस्त्र बल व झारखंड जगुआर सशस्त्र बल शामिल रहे.