चक्रधरपुर : पुलिस ने गोइलकेरा बाजार में छापामारी कर सक्रिय माओवादी सदस्य को पकड़ा
Chakradharpur : पुलिस ने माओवादी सदस्य को दबोचने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र के गोईलकेरा थाना क्षेत्र से भाकपा माओवादी के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. सोमवार को चक्रधरपुर पुलिस थाना में एएसपी कपिल चौधरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीडिया के समक्ष गिरफ्तार माओवादी सदस्य को प्रस्तुत किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. एएसपी चौधरी ने बताया कि रविवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को विभिन्न स्रोतों से सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्य रेगड़ा अंगरिया उर्फ रेगदा अंगरिया (35 वर्ष) गोईलकेरा बाजार के आस-पास घूम रहा है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी गोईलकेरा एवं सीआरपीएफ 60 बीएन बी कम्पनी के सहायक समादेष्टा के नेतृत्व में एक टीम ने सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंची. गोईलकेरा बाजार पहुंचने पर रेलवे फाटक के पास रेगड़ा अंगरिया उर्फ रेगदा अंगरिया को सशस्त्र बलों की मदद से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया.

Leave a Comment