Search

Chakradharpur : नदी में डूबकर आत्महत्या करने वाले युवक अमित के घर पहुंची पुलिस, ली मामले की जानकारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट में बुधवार देर शाम नदी में कुदकर आत्महत्या करने वाले चांदमारी निवासी युवक अमित शर्मा के घर गुरुवार को पुलिस पहुंची. जहां पुलिस ने मृतक के मां, पिता व भाई से कई जानकारियां ली. साथ ही शव का पंचनामा तैयार किया. परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि अमित शर्मा ने लगभग आठ महीने पहले चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के इतवारी बाजार के समीप रहने वाले सीनु राव नामक युवक से एक लाख रुपये उधार लिया था. अमित ने तीन महीने पहले सीनु राव को दो लोगों की मौजूदगी में एक लाख रुपये नगद वापस कर दिया था. इसके बाद सीनु राव ब्याज की 16 हजार रुपये राशि के लिए बार-बार अमित को तंग कर रहा था. कई बार सीनु राव अमित के दुकान भी आकर धमकी दिया था. इसे भी पढ़ें : CSIR-NML">https://lagatar.in/csir-nml-brainstorming-on-metallurgical-engineering-in-three-day-seminar/">CSIR-NML

: तीन दिवसीय संगोष्ठी में मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग पर हुआ मंथन

सीनु राव ने अमित के साथ बुधवार को भी की थी गाली गलौज

बुधवार को भी सीनु राव ने अमित के साथ गाली-गलौच की थी. जिससे अमित परेशान था और इसकी जानकारी अपने एक दोस्त को दी थी. अमित ने अपने दोस्त को यह भी बताया था कि वह अब जिंदा नहीं रहना चाहता है. इसके बाद अमित ने बुधवार शाम थाना नदी में कुदकर आत्महत्या कर ली. इधर गुरुवार को अमित के शव का अंतिम संस्कार चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट में किया गया. अमित के बड़े भाई अनीत शर्मा ने मुखाग्नि दी. वहीं अमित शर्मा के शव यात्रा व उसके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp