alt="" width="300" height="169" /> बाबू लाल मरांडी को रोके जाने के विरोध में नारेबाजी करते पार्टी कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा
: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस [caption id="attachment_215575" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="169" /> अधिकारियों से वार्ता करते नेता.[/caption] इसी दौरान चक्रधरपुर थाना परिसर में डीएसपी दिलीप खालखो ने काफिले को रोक दिया, जबकि मरांडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने आगे जाने नहीं दिया, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर धरना पर बैठ गए और हेमंत सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मरांडी को दोपहर 1.10 बजे चक्रधरपुर थाना में रोक दिया था. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर धरना पर बैठ गए और हेमंत सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. पौने दो घंटे तक हाई ड्रामा चलने के बाद सोनुवा जाने की अनुमति मिली. [wpse_comments_template]

Leave a Comment