Search

चक्रधरपुर : बाबूलाल मरांडी को सोनुवा गुरुचरण के घर जाने से पुलिस ने रोका, पौने दो घंटे बाद जाने दिया

Chakradharpur : सोनुवा जा रहे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को चक्रधरपुर में पुलिस ने रोक दिया. उन्हें आगे नहीं जाने दिया. हालांकि पौने दो घंटे हाईवोल्टेज चले ड्रामा के बाद उन्हें सोनुवा जाने दिया. वे मनोहरपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जानकारी मिलने के बाद उनसे मुलाकात करने सोनुवा जा रहे थे. इस दौरान मरांडी ने कहा कि चक्रधरपुर के पांच प्रखंडों में उग्रवादियों की सरकार चल रही है. भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर झीलरुवां गांव में नक्सली हमला में उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए थे. उसी मामले में बुधवार को बाबूलाल मरांडी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ काफिला लेकर सोनुवा जा रहे थे. [caption id="attachment_215574" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CKP-BL-MARANDI-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> बाबू लाल मरांडी को रोके जाने के विरोध में नारेबाजी करते पार्टी कार्यकर्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-dead-body-of-the-martyrs-bodyguards-of-the-former-mla-was-lying-on-the-spot-overnight-police-arrived-in-the-morning/">चाईबासा

: पूर्व विधायक के शहीद अंगरक्षकों का शव रात भर पड़ा रहा घटनास्थल पर, सुबह पहुंची पुलिस
[caption id="attachment_215575" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/CKP-BABULAL-MARANDI-1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> अधिकारियों से वार्ता करते नेता.[/caption] इसी दौरान चक्रधरपुर थाना परिसर में डीएसपी दिलीप खालखो ने काफिले को रोक दिया, जबकि मरांडी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने आगे जाने नहीं दिया, तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर धरना पर बैठ गए और हेमंत सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मरांडी को दोपहर 1.10 बजे चक्रधरपुर थाना में रोक दिया था. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर धरना पर बैठ गए और हेमंत सरकार और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. पौने दो घंटे तक हाई ड्रामा चलने के बाद सोनुवा जाने की अनुमति मिली. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp