Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र के रोलाडीह गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस कार्यालय पिछले दो सालों से नहीं खुला है. यहां के पोस्ट मास्टर गुरुचरण मेलगांडी घर से ही अपना सरकारी वेतन उठा रहे हैं. वहीं, दो सालों से बंद पड़े कार्यालय पर अब तक विभाग का भी ध्यान नहीं गया है. पोस्ट ऑफिस कार्यालय में सरकारी सुविधा भी मिलती है. लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण कोई भी ग्रामीण पोस्ट ऑफिस नहीं जाते हैं.
इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-organized-a-special-camp-for-the-differently-abled-in-the-circle-office-on-july-5/">नोवामुंडी
: पांच जुलाई को अंचल कार्यालय में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
: पांच जुलाई को अंचल कार्यालय में दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर का आयोजन
सरकारी सुविधा के तहत खोला गया है पोस्ट ऑफिस कार्यालय
ऐसे में जब किसी का पत्र आता तो उसे प्यून उठाकर बांट देते हैं. साथ ही किसी कागजात में हस्ताक्षर करना हो तो उनके आवास जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी सुविधा के तहत रोलाडीह गांव में पोस्ट ऑफिस कार्यालय खोला गया है. लेकिन यहां पोस्ट मास्टर ही नहीं बैठते है,जिसके कारण कई सुविधा से हम सब वंचित रहते हैं.
इसे भी पढ़े : महेंद्र">https://lagatar.in/mahendra-singh-dhoni-is-celebrating-wedding-anniversary-in-london-sakshi-shared-the-photo-on-insta/">महेंद्र
सिंह धोनी लंदन में सेलिब्रेट कर रहे वेडिंग एनिवर्सरी, साक्षी ने इंस्टा पर शेयर की फोटो
सिंह धोनी लंदन में सेलिब्रेट कर रहे वेडिंग एनिवर्सरी, साक्षी ने इंस्टा पर शेयर की फोटो
[wpse_comments_template]

Leave a Comment