Search

चक्रधरपुर : सिलफोड़ी पंचायत के फुटबॉल मैदान में सेना भर्ती के लिए कराई जा रही है तैयारी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर की सिलफोड़ी पंचायत के शांति नगर फुटबॉल मैदान में युवाओं को अग्निवीर सेना भर्ती के लिए तैयारी कराई जा रही है. यह तैयारी कोल्हान नितिर तुरतुंग सामाजिक संगठन के तत्वावधान में पूर्व सैनिक सह समाजसेवी दया सागर की टीम द्वारा कराई जा रही है. इसी के तहत सोमवार को युवाओं को लिखित एवं शारीरिक परीक्षा की स्पेशल तैयारी कराई गई. मौके पर पूर्व सैनिक दया सागर केराई ने कहा कि सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं को लिखित एवं शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है, ताकि युवा परीक्षा में सफल हो सके. [caption id="attachment_383951" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp2.jpg"

alt="" width="600" height="326" /> आर्मी भर्ती की तैयारी में जुटी युवतियां.[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vipin-chandra-mahato-became-the-new-in-charge-of-jetia-police-station/">चाईबासा

: जेटिया थाना के नए प्रभारी बने विपिन चंद्र महतो

क्षेत्र के युवा सेना में भर्ती होकर देश की करें सेवा : दया सागर केराई

उन्होंने कहा कि इस तरह का अवसर कम प्राप्त होता है, इसलिए इसका लाभ युवाओं को उठाना चाहिए. क्षेत्र के युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें. उन्होंने कहा कि टीम में लोको पायलट प्रेम सिंह डांगील, लोको पायलट मंजिल बानरा, सेवा निवृत शिक्षक सोमा गागराई, शिक्षक अनजन सामड, सत्यजीत हेम्ब्रम, हेमंत सामड एवं टीम के अन्य सदस्य अपना योगदान दे रहे हैं. मौके पर सेना भर्ती का प्रशिक्षण लेने वाले युवा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-after-two-years-procession-on-the-ninth-of-muharram-performance-of-traditional-games/">चक्रधरपुर

: दो साल बाद मुहर्रम की नवमी पर निकला जुलूस, परंपरागत खेलों का हुआ प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp