Search

चक्रधरपुर : मुहर्रम की नवमी पर निकला जुलूस, अखाड़ा में युवाओं ने किया करतब

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मुहर्रम की नवमी का अखाड़ा जुलूस शनिवार सुबह शहर में निकला. चक्रधरपुर शहर के विभिन्न इमामबाड़ा से जुलूस निकल कर पवन चौक पहुंचा. जहां ढोल-ताशों के साथ अखाड़ा कमेटी में शामिल युवाओं ने खेल का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां शहर के दंदासाई, मिल्लत कॉलोनी, वार्ड संख्या 10, चांदमारी, लोको कॉलोनी समेत अन्य इमामबाड़ा से जुलूस पहुंचा था. शनिवार शाम में पुनः सभी इमामबाड़े से जुलूस निकाला जाएगा. इधर मुहर्रम को लेकर चक्रधरपुर के पवन चौक व इमामबाड़ा के समीप दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी. [caption id="attachment_714636" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/muharm-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> चक्रधरपुर के पवन चौक पर मुहर्रम जुलूस के दौरान करतब दिखाते युवा.[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-transformer-bad-for-four-years-in-bahda-village-villagers-forced-to-live-in-darkness/">किरीबुरू

: बहदा गांव में चार साल से ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp