Search

चक्रधरपुर : हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव पर निकाला गया जुलूस

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब के जन्मोत्सव पर रविवार को चक्रधरपुर शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम समुदायों ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर खुशी का इजहार किया. इस जुलूस में शामिल बच्चे, बुढ़े व जवान सभी उत्साहित नजर आएं. जुलूस के दौरान धार्मिक झंडे के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया. शहर के चांदमारी, दंदासाई, बंगलाटांड, मुजाहिदनगर, पापड़ हाता, पोटका आदि इलाकों से जुलूस निकाला गया. शहर के विभिन्न मार्गों से भ्रमण कर जुलूस वापस अपने इलाके लौट कर समाप्त हुआ. इस दौरान विधायक सुखराम उरांव भी शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब इंसानियत व मोहब्बत के पैरोकार थे. उन्होंने पूरी दुनिया में अमन व शांति का पैगाम दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-five-lakhs-by-entering-the-house-in-kadma/">जमशेदपुर

: कदमा में घर में घुसकर पांच लाख की चोरी

उर्दू स्कूल में की गई सामूहिक दुआ

[caption id="attachment_440087" align="aligncenter" width="360"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ckp1-360x450.jpg"

alt="" width="360" height="450" /> उर्दू स्कूल में कार्यक्रम के दौरान मौजूद विधायक सुखराम उरांव, एसडीओ ललन कुमार व अन्य.[/caption] वहीं, उर्दू स्कूल में सामूहिक दुआ व तकरीर कार्यक्रम में विधायक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ललन कुमार, अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो, थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद भी उपस्थित हुए. सामूहिक दुआ में देश में अमन-चैन, भाईचारगी और विकास की कामना की गई. इस दौरान जुलूस का विभिन्न मुहल्लों में स्वागत करते हुए लोगों के बीच शिरीनी का वितरण किया गया. जुलूस में हाफिज मोहम्मद हाशिम, मौलाना नसीम, मौलाना रूस्तम माजिद, मौलाना सगीर, मौलाना इलियास, कारी महताब अली, कारी शरीफ, मौलाना मेराज, मौलाना रिजवान, मौलाना शम्स तबरेज के अलावा मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जानी, हाजी अरशद अहमद खान, हाजी अब्दुल हकीम, झामुमो नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, पूर्व अध्यक्ष बबलू खान, सरवर नेहाल नज्जू, शहादत हुसैन, रकीब खान, कल्लू खान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-eid-miladunnabi-celebrated-with-gaiety-procession-taken-out/">चाईबासा

: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाली गई शोभायात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp