: कदमा में घर में घुसकर पांच लाख की चोरी
उर्दू स्कूल में की गई सामूहिक दुआ
[caption id="attachment_440087" align="aligncenter" width="360"]alt="" width="360" height="450" /> उर्दू स्कूल में कार्यक्रम के दौरान मौजूद विधायक सुखराम उरांव, एसडीओ ललन कुमार व अन्य.[/caption] वहीं, उर्दू स्कूल में सामूहिक दुआ व तकरीर कार्यक्रम में विधायक के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ललन कुमार, अंचल अधिकारी बाल किशोर महतो, थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद भी उपस्थित हुए. सामूहिक दुआ में देश में अमन-चैन, भाईचारगी और विकास की कामना की गई. इस दौरान जुलूस का विभिन्न मुहल्लों में स्वागत करते हुए लोगों के बीच शिरीनी का वितरण किया गया. जुलूस में हाफिज मोहम्मद हाशिम, मौलाना नसीम, मौलाना रूस्तम माजिद, मौलाना सगीर, मौलाना इलियास, कारी महताब अली, कारी शरीफ, मौलाना मेराज, मौलाना रिजवान, मौलाना शम्स तबरेज के अलावा मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जानी, हाजी अरशद अहमद खान, हाजी अब्दुल हकीम, झामुमो नगर अध्यक्ष मुन्ना खान, पूर्व अध्यक्ष बबलू खान, सरवर नेहाल नज्जू, शहादत हुसैन, रकीब खान, कल्लू खान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-eid-miladunnabi-celebrated-with-gaiety-procession-taken-out/">चाईबासा
: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाली गई शोभायात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment