Search

चक्रधरपुर : बाल विवाह रोकने को लेकर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के निश्चिंतपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गुरुवार को बाल विवाह रोकने को लेकर कायर्क्रम का आयोजन किया गया. कायर्क्रम में मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के बीईईओ विजय कुमार उपस्थित थे. इस दौरान बीईईओ विजय कुमार ने बाल विवाह रोकने को लेकर अभिभावकों को जागरूक होने की बात कही. उन्होंने कहा कि दसवीं व बारहवीं की पढ़ाई के बाद कई अभिभावक अपनी बेटियों की शादी कर देते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर छात्रा पढ़कर आगे बढ़ना चाहती है तो उसे अवश्य रूप से पढ़ाएं. इस मौके पर विद्यालय की वार्डन फुलमनी महतो ने भी बाल विवाह रोकने को लेकर अभिभवकों को जागरूक किया. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-by-entering-a-house-in-azadnagar/">जमशेदपुर:

आजादनगर में घर में घुसकर चोरी

नाटक व गीत पेश कर छात्राओं ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश 

[caption id="attachment_399925" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kasturba-gandhi-balika-school.jpeg"

alt="" width="600" height="269" /> सामूहिक गीत पेश करती छात्राएं.[/caption] कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने नाटक पेश कर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया. वहीं, छात्राओं ने सांस्कृतिक कायर्क्रम के दौरान झारखंड की कला-सांस्कृतिक से जुड़े नृत्य व गीत भी पेश किए. इस अवसर पर छात्राओं व अभिभावकों के बीच खेलकूद का भी आयोजन किया गया. साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर विद्यालय के पूर्व की छात्राओं ने विद्यालय में बिताए गए पलों को साझा किया. इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अचर्ना शुक्ला, निशा तिवारी, संगीता बनर्जी, खुशबू महतो, तनुजा कुमारी, हस्ती मुखी, रोहित दास के अलावे अन्य शिक्षक, छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे. [caption id="attachment_399926" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kasturba-gandhi-balika-awasiya-vidyalay.jpeg"

alt="" width="600" height="270" /> खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं के अभिभावक.[/caption] इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-dead-body-of-a-young-man-found-hanging-from-a-noose-under-suspicious-circumstances-in-bamboo-godown/">चाकुलिया

: बांस गोदाम में संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से झूलती मिली युवक की लाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp