Search

चक्रधरपुरः घाघरा स्टेशन का हो भाषा में लिखा नाम हटाने का विरोध, डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

Shambhu Kumar


Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के घाघरा स्टेशन पर हो भाषा की बारंग क्षितिलिपि में लिखे बोर्ड से स्टेशन का नाम हटा दिए जाने के विरोध में गुरुवार को आदिवासी हो समाज महासभा ने चक्रधरपुर में रैली निकाली. रैली में आदिवासी हो समाज महासभा, अनुमंडल समिति पोड़ाहाट, प्रखंड समिति, गाईलकेरा, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, मानकी मुंडा संघ के सैकड़ों लोग शामिल हुए. चक्रधरपुर के पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल परिसर से निकली रैली चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय पहुंची. प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम तरुण हुरिया को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया.

 
प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम से कहा कि रेल मंत्रालय के पत्र के आलोक में घाघरा रेलवे स्टेशन पर हिंदी व अंग्रेजी के साथ हो भाषा बारंग क्षितिलिपि में नामपट्ट अंकित कराया गया था. किंतु विगत दिनों हो भाषा नामपट्ट को हटा दिया गया और उसके स्थान पर उड़िया भाषा में लेखन किया गया है. इससे आदिवासी हो समाज अत्यंत आहत है. मांग पत्र में कोल्हान हो बाहुल क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों के नाम हो भाषा में अंकित करने, कोल्हान के सभी रेलवे स्टेशनों पर घोषणाएं हिंदी व अंग्रेजी के साथ क्षेत्रीय हो भाषा में भी सुनिश्चित करने की मांग की गई. इस पर डीआरएम ने हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया. मौके पर महासभा केंद्रीय कमेटी के पतोर जोंको, नीमा लुगुन, श्रीराम समड, मथुरा गागराई,दोराई हांसदा, परमेश बोदरा समेत अन्य मौजूद थे.


हिन्दी न्यूज, Hindi News ,  Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज,  रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp