पूर्व मंत्री ने बंदगांव में जनता दरबार लगा सुनी लोगों की समस्याएं
Shambhu Kumar
Chakradharpur : झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य व राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की गुरुवार को बंदगांव प्रखंड के लुंबई गांव पहुंचे. यहां बिरसाईत समुदाय के लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बंधु तिर्की जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और कहा कि मिशन मोड में समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस दौरान ग्रामीणों ने लुंबई गांव की जर्जर सड़क, खराब चापाकल, वनोत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य, अबुआ आवास, पेंशन योजना में आ रही समस्याओं से पूर्व मंत्री को अवगत कराया. बंधु तिर्की ने कहा कि बंदगांव मेरे लिए पुराना नहीं है. इस गांव में मेरी बहन की ससुराल है यहां आने का मकसद लोगों से मुलाकात कर यहां की समस्याओं का समाधान करना है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की गारंटी है कि सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. जनता दरबार में ही पूर्व मंत्री ने बीडीओ को को दिव्यांग बिरसी मुंडा व प्रभु मुंडु को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही दोनों को इलाज करवाने के लिए आर्थिक सहायता भी की. जनता दरबार में उपस्थित सभी पुरुष-महिलाओं को धोती व साड़ी दी. कार्यक्रम में कांग्रेस के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संदीप महतो, महासचिव सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, जिला सचिव प्रतीक कुमार, बंदगांव के युवा अध्यक्ष रवि मुंडरी, आशीसन हपदगड़ा नयन, ग्रामीण मुंडा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : जलापूर्ति योजनाओं में तेजी लाकर समय पर पूरा करें- मंत्री योगेंद्र प्रसाद
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3