चक्रधरपुर: पूजा समितियों को विद्युत तथा अग्निशामक विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य

Chakradharpur : दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार की शाम चक्रधरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. डीएसपी नाथू सिंह मीणा ने कहा कि पंडाल की सुरक्षा को लेकर सभी दुर्गा पूजा समितियों को विद्युत विभाग तथा अग्निशामक विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बच्चों को अब तक कोविड वैक्सीन नहीं लगी है, जबकि कहा जा रहा है कि तीसरी लहर भी फैलेगा. उसके मद्देनजर हमें बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना है. उसमें पूजा कमेटी को भी सहयोग करने की आवश्यकता है. उसके लिए पूजा कमेटी ऐसा कोई आकर्षक कार्य नहीं करें, ताकि भीड़ जुटे. उन्होंने कहा कि किसी थीम को लेकर पंडाल नहीं बनाएं और ना ही आकर्षक विद्युत सज्जा करें. साथ ही किसी तरह का कल्चरल कार्यक्रम नहीं करें. वहीं पूजा पंडाल के सदस्यों ने भी अपनी राय बैठक में रखी. बैठक में श्रीश्री केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव, संरक्षक अशोक षाड़ंगी, पूर्व नप अध्यक्ष केडी साह, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ बाल किशोर महतो, विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार निराला मुख्य रुप से मौजूद रहे.
Leave a Comment