Cakradharpur : चक्रधरपुर के आसनतलिया पंचायत के सड़क किनारे स्थित एक घर में रविवार को लगाया गया पम्पसेट व मोटर रात में बदमाशों ने चोरी कर ली. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के नए कोर्ट के समीप सड़क किनारे सारिका देवी के नवनिर्मित घर में रविवार को बोरिंग के लिए पम्पसेट व मोटर लगाया गया और रात में चोरों ने पम्पसेट, मोटर व अन्य सामान चोरी कर ली. इसे भी पढ़ें :">https://wp.me/pd6imw-vQM">
रेल यात्रियों व कर्मचारियों की शिकायतों को प्राथमिकता देने का आदेश चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपएये है. इस संबंध में दो अगस्त सोमवार को सारिका देवी ने कहा कि वह अपने पति व परिवार के सदस्यों के साथ आदित्यपुर में रहती है. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित घर की देखरेख उनके पिता व भाई करते हैं. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : दिन में लगाया पंपसेट व मोटर, रात में हो गई चोरी

Leave a Comment