Search

चक्रधरपुर : ड्यूटी पर ट्रेन के धक्के से रेलकर्मी का पैर कटा, इलाज के दौरान मौत

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक रेलकर्मी की पैर कटने से मौत हो गई. घटना मंगलवार अहले सुबह लगभग चार बजे घटी. बताया जाता है कि 58 वर्षीय उमेश कुमार शर्मा चक्रधरपुर रेल मंडल के रेलवे इलेक्ट्रीकल ओपी विभाग में चक्रधरपुर में खलासी के पद पर कार्यरत थे. वे चक्रधरपुर के रेलवे आरई कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या ई60/1 में अपने परिवार के साथ रहते थे. रात्रि ड्यूटी के लिए सोमवार रात रेलकर्मी उमेश कुमार शर्मा चक्रधरपुर स्टेशन आये थे. मंगलवार अहले सुबह लगभग चार बजे ड्यूटी के दौरान जब वे रेलवे स्टेशन के लाइन संख्या पांच को चेक कर रहे थे. इस दौरान चक्रधरपुर गोमो आद्रा मेमू ट्रेन प्लेसमेंट प्लेटफॉर्म पर लगायी जा रही थी. लाइन चेक के दौरान ट्रेन के एक तार में पैर फंसने से वे आद्रा मेमू ट्रेन के धक्के से गिर पड़े. इससे उनका दाहिना पैर कट गया. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-bjp-country-is-suffering-due-to-wrong-policies-of-congress-vijay-mahato/">सरायकेला

BJP : कांग्रेस की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है देश : विजय महतो

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

[caption id="attachment_717540" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/PAIR-KATA-MOUT-3-2-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अस्पताल पहुंचे आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी व जवान[/caption] उनके साथ उस वक्त ड्यूटी कर रहे विनोद कुमार महतो ने इसकी सूचना अन्य रेलकर्मियों को दी. घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने से रेलकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. साथी रेलकर्मियों के अलावे आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व जवान रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. वहीं इसकी सूचना मिलने पर मृतक उमेश कुमार शर्मा के परिजन रेलवे अस्पताल पहुंचे. उमेश कुमार शर्मा की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. रेलवे अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-abvp-demands-to-extend-the-date-of-nomination-for-the-students-selected-in-the-first-merit-list/">जमशेदपुर

: अभाविप ने की प्रथम मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp