चक्रधरपुर रेल मंडल ने कहा-हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं दे सकते, ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं

Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल ने बुधवार को ट्रेन से कटकर चार लोगों की हुई मौत पर अफ़सोस जताया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेल मंडल इस घटना से मर्माहत है. उन्होंने कहा कि चार लोगों के मारे जाने का दुःख है लेकिन वे चाह कर भी रेलवे के द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिलवा सकते. रेलवे में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है जिससे पटरी पार करने वाले को मुआवजा दिया जाये. रेलवे बोनाफाइड रेल यात्रियों को ही हादसे का शिकार होने पर तय नियम के तहत मुआवजा दे सकती है. लेकिन इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का कोई प्रावधान नजर नहीं आ रहा है.
Leave a Comment