- चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में अधिकारियों ने पेंशन स्कीम की दी जानकारी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : केन्द्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत की गई है. रेल कर्मियों व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को भी इस पेंशन स्कीम से जोड़ा जा रहा है. इसे लेकर सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के सीपीएम राजीव कुमार गुप्ता, सीनियर डीपीओ डॉ. ऋषभ सिंह, सीनियर डीएफएम हेमंत मधुर, डीसीएम डॉ. देवराज बनर्जी ने जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों ने पुराने पेंशन स्कीम, नेशनल पेंशन स्कीम व यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर सीपीएम राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम से रेल कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा. सीनियर डीपीओ डॉ. ऋषभ सिंह ने बताया कि यह पेंशन स्कीम अगले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेल में जन्में भगवान कृष्ण माया से प्रेरित होकर पहुंचे गोकूल धाम – हिमांशु महाराज
एनपीएस के तहत जो वर्तमान में कर्मचारी हैं उन्हें पेंशन के लिए के लिए 10 प्रतिशत योगदान वेतन से व 14 प्रतिशत सरकार की ओर से दिया जाता है. लेकिन नई यूपीएस के तहत सरकार की ओर से योगदान को बढ़ाकर 18.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. वर्ष 2004 के बाद जो भी सेवानिवृत्त कर्मचारी एनपीएस का लाभ ले रहे हैं वे यूपीएस में स्वीच कर सकते हैं. नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ ले रहे कर्मचारियों के पास यूपीएस में स्वीच करने का ऑप्शन होगा. इस स्कीम के तहत पारिवारिक पेंशन का भी प्रावधान रखा गया है. वहीं सीनियर डीफीएम हेमंत मधुर ने बताया कि इसे लेकर कर्मचारियों से भी प्रतिक्रियाएं ली जा रही है. इसे लेकर कर्मचारियों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छोटा गोविंदपुर के रक्षित झा ने जीता गोल्ड
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद निश्चित राशि दी जाएगी, जैसे ओल्ड पेंशन स्कीम में था, लेकिन न्यू पेंशन स्कीम में यह नहीं था. इससे कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वहीं कम से कम 25 साल तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को इसका फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10 हजार रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगा. साथ ही महंगाई के हिसाब से पेंशन पर डीआर का पैसा दिया जाएगा. मौके पर अधिकारियों ने पेंशन संबंधित अन्य कई जानकारियां भी दी. इस मौके पर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के कॉमर्शीयल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार प्रधान भी मौजूद थे.