प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा- यहां बसे कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो सरकार करेगी मदद [caption id="attachment_276545" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="284" /> रामनवमी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति के सदस्य.[/caption]
हिंदू नव वर्ष पर दो अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
बैठक के दौरान दो अप्रैल से हिंदू नववर्ष के आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. बैठक में वक्ताओं ने नववर्ष पर निकलने वाली शोभा यात्रा में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की. साथ ही बताया गया कि शोभायात्रा चक्रधरपुर के पोटका शिव मंदिर से मुख्य मार्ग न्यू बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी. बैठक के दौरान 10 अप्रैल को रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. [caption id="attachment_276547" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="284" /> बैठक में उपस्थित चक्रधरपुर के विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसधारी व प्रतिनिधि.[/caption] इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-quiz-competition-in-government-schools-even-during-summer-vacations/">धनबाद
: गर्मी की छुट्टियों में भी सरकारी स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता
ये थे उपस्थित
विनोद साहू, गोनू जासवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, अनूप कुमार दुबे, मदन विश्वकर्मा, राजा प्रसाद, गणेश मुखी, रामप्रताप बर्मन, जेपी शेखर, कुमार विवेक, दया पाणि, मनीष टांक, सुरेश विश्वकर्मा, विकास कुमार, दशरथ विन्धानी, सुमित कारवा, बजरंग महानंद, वरुण चौहान, परविंदर सिंह चौहान, विशाल मुखी, सूरज गुप्ता, कांता लाल विश्वकर्मा, अभिषेक दास, धनेश्वर मंडल, राहुल आदित्य, दीपक कुमार पासवान, संजय सिंह, अनूप सिंह, पुरुषोत्तम कुमार समेत काफी संख्या में लाइसेंसधारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-every-record-related-to-the-identity-of-the-accused-will-have-to-be-kept-bill-introduced/">अबआरोपियों की पहचान से जुड़ा हर रिकॉर्ड रखना होगा, बिल पेश [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment