Search

चक्रधरपुर : रामनवमी केंद्रीय कमेटी का हुआ पुनर्गठन, राजू प्रसाद को बनाया गया अध्यक्ष

Chakradharpur :  वन विश्रामागार में सोमवार को रामनवमी केंद्रीय कमेटी की बैठक की गई. बैठक में सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया. बैठक में अशोक षाड़ंगी और विधायक सुखराम उरांव सेंट्रल कमेटी के संरक्षक चुने गए. केंद्रीय समिति में राजू प्रसाद कसेरा अध्यक्ष और राजेश शुक्ला सचिव चुने गए. उपाध्यक्ष संजय पासवान, डिक्की राव और सोमनाथ रजक, सह सचिव गणेश मुखी और मकरध्वज महतो, कोषाध्यक्ष आलोक बोस को बनाया गया. रामनवमी केंद्रीय समिति कार्यकारिणी में चक्रधरपुर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसधारी सदस्य बनाए गए. इसे भी पढ़ें : मध्य">https://lagatar.in/home-minister-of-madhya-pradesh-said-if-the-kashmiri-pandits-settled-here-want-to-go-back-to-kashmir-then-the-government-will-help/">मध्य

प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा- यहां बसे कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो सरकार करेगी मदद
[caption id="attachment_276545" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/ckp-meeting-2.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> रामनवमी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति के सदस्य.[/caption]

हिंदू नव वर्ष पर दो अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

बैठक के दौरान दो अप्रैल से हिंदू नववर्ष के आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. बैठक में वक्ताओं ने नववर्ष पर निकलने वाली शोभा यात्रा में सभी लोगों से शामिल होने की अपील की. साथ ही बताया गया कि शोभायात्रा चक्रधरपुर के पोटका शिव मंदिर से मुख्य मार्ग न्यू बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी. बैठक के दौरान 10 अप्रैल को रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. [caption id="attachment_276547" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/ckp-meeting-1.jpg"

alt="" width="600" height="284" /> बैठक में उपस्थित चक्रधरपुर के विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के लाइसेंसधारी व प्रतिनिधि.[/caption] इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-quiz-competition-in-government-schools-even-during-summer-vacations/">धनबाद

: गर्मी की छुट्टियों में भी सरकारी स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता

ये थे उपस्थित

विनोद साहू, गोनू जासवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, अनूप कुमार दुबे, मदन विश्वकर्मा, राजा प्रसाद, गणेश मुखी, रामप्रताप बर्मन, जेपी शेखर, कुमार विवेक, दया पाणि, मनीष टांक, सुरेश विश्वकर्मा, विकास कुमार, दशरथ विन्धानी, सुमित कारवा, बजरंग महानंद, वरुण चौहान, परविंदर सिंह चौहान, विशाल मुखी, सूरज गुप्ता, कांता लाल विश्वकर्मा, अभिषेक दास, धनेश्वर मंडल, राहुल आदित्य, दीपक कुमार पासवान, संजय सिंह, अनूप सिंह, पुरुषोत्तम कुमार समेत काफी संख्या में लाइसेंसधारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : अब">https://lagatar.in/now-every-record-related-to-the-identity-of-the-accused-will-have-to-be-kept-bill-introduced/">अब

आरोपियों की पहचान से जुड़ा हर रिकॉर्ड रखना होगा, बिल पेश
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp