Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर में रविवार को माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद के 24 घंटे बाद सोमवार की शाम सभी पूजा समिति की ओर से विसर्जन जुलूस निकाला गया. सोमवार को विसर्जन जुलूस के दौरान चक्रधरपुर की पवन चौक पर बनाए गए मंच पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ श्रुतिराज लक्ष्मी, एएसपी पारस राणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सिलसिलेवार तरीके से लाइसेंस नंबर के आधार पर विसर्जन जुलूस निकाला. सभी पूजा कमेटी की प्रतिमा पुरानी रूट के तहत पवन चौक, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड, भगत सिंह चौक, थाना रोड होते हुए मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंची. रविवार को सिर्फ चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती स्थित आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा विसर्जन हुआ था, जबकि अन्य पूजा समिति ने रोष जताते हुए प्रतिमा विसर्जन करने से इंकार कर दिया था. रविवार रात प्रशासनिक अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी पूजा समितियों ने प्रतिमा विसर्जन नहीं किया था. सोमवार को आदर्श दुर्गा पूजा पंडाल में प्रशासनिक अधिकारियों व पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई. इसमें दोनों पक्षों में सुलह होने के बाद शाम पांच बजे विसर्जन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. चक्रधरपुर के लाइसेंस संख्या दो से लेकर 22 नंबर तक की पूजा समिति प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंची थी. वहीं विसर्जन जुलूस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की हुई समीक्षा बैठक
डीजे व बाजे गाजे के साथ निकाला गया विसर्जन जुलूस
चक्रधरपुर में रविवार को डीजे बजाने को लेकर ही विवाद हुआ था, लेकिन सोमवार को पूजा कमेटी व प्रशासनिक अधिकारियों की वार्ता के बाद डीजे व बाजे गाजे के साथ धूमधाम के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया. चक्रधरपुर में रविवार को राजबाड़ी रोड स्थित आदर्श दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का डीजे साउंड सिस्टम लदा गाड़ी चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन ने जब्त कर लिया था. गाड़ी के चालक के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के बाद सभी पूजा कमेटी आक्रोशित हो गए थे. रविवार रात आठ बजे तक एक भी पूजा कमेटी ने विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया था. वहीं अधिकारियों द्वारा काफी समझाने व थाना प्रभारी की ओर से माफी मांगने के बाद भी लोग विसर्जन के लिए तैयार नहीं हुए. इसके कारण रविवार रात व सोमवार दिन भर सभी पूजा पंडाल की प्रतिमा गाड़ियों में ही सड़कों पर जहां तहां खड़ी रही थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : टेबो थाना के तिहरे हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply