Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पोड़ाहाट अनुमंडल की नई एसडीओ आईएएस अधिकारी रीना हांसदा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर प्रभार में चल रहे एसडीओ सह कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कुमार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. चक्रधरपुर के अनुमंडल कार्यालय में पद भार ग्रहण करने के बाद एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि अनुमंडल की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखना, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर अनुमंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. बता दें की पोड़ाहाट अनुमंडल में कई महीनों से कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कुमार एसडीओ के पद पर कार्यरत थे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-jmm-youth-leader-sunny-oraon-did-bhoomipujan-of-two-schemes-in-gulkeda-panchayat/">चक्रधरपुर
: गुलकेड़ा पंचायत में दो योजनाओं का झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने किया भूमिपूजन [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : पोड़ाहाट अनुमंडल की नई एसडीओ रीना हांसदा ने चक्रधरपुर कार्यालय में संभाला पदभार

Leave a Comment