Chakradharpur (Rahul Hembrom) : रविवार को चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन राखा आसनतलिया में टोटेमिक कुरमी/कुड़मी महतो समाज के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो, निर्मल महतो, बिनोद बिहारी महतो, सुनील महतो तथा कुड़माली साहित्यकार केशव चंद्र टिडुआर, लक्ष्मीकांत मतरुआर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही कुड़मियों के 81 गुस्टि के नाम पर दीप प्रज्ज्वलित किया गया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mahaprabhu-reached-shri-mandir-from-mausibari-the-area-resonated-with-jai-jagannath/">चक्रधरपुर
: मौसीबाड़ी से श्री मंदिर पहुंचे महाप्रभु, जय जगन्नाथ से गूंजा क्षेत्र विभिन्न राज्यों से आए समाज के ये प्रतिनिधि
इस सभा की अध्यक्षता आदिवासी कुड़मी समाज के संरक्षक नील कमल महतो ने की तथा संचालन केंद्रीय सदस्य जय राम महतो ने किया. सभा में पश्चिम बंगाल कुड़मी समाज के अगुआ अजीत प्रसाद महतो, आदिवासी कुड़मी समाज केंद्र अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, ओड़िशा से शशाधर महतो, आदिवासी कुड़मी समाज झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पद्मलोचन महतो, झारखंड से कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार तथा आदिवासी कुड़मु समाज दिल्ली कमेटी के सदस्य अमित कुमार महतो समेत अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jamshedpur-fc-appoints-eddie-boothroyd-as-head-coach/">जमशेदपुर
: जमशेदपुर एफसी ने एडी बूथरॉयड को मुख्य कोच किया नियुक्त आंदोलन की रणनीति बनाई
एसटी दर्जा के लिए बैठक में अजीत प्रसाद महतो ने 20 सितंबर को तय रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के गुर बतलाए. इसके लिए तीनों राज्यों में विराट सभा करने की तिथि तय की गई. झारखंड में 24 जुलाई को खरसावां, 28 जुलाई को डुमरी तथा ओड़िशा के क्योंझरगढ़ में 31 जुलाई को सभाएं होगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment