Search

चक्रधरपुर: विश्व पर्यावरण जागरुकता दिवस पर पौधरोपण कर पौधे लगाने का लिया गया संकल्प

Chakradharpur(Rahul Hembrom): मानवाधिकार सहायता संघ के पश्चिमी सिंहभूम जिला ईकाई और इंद्रधनुष कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विश्व पर्यावरण जागरुकता दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया. चक्रधरपुर नगर के वन विश्रामागार परिसर में पौधरोपण के दौरान सभी ने पौधारोपण करने का संकल्प लिया. मानवाधिकार सहायता संघ पश्चिमी सिंहभूम जिला के वरीय उपाध्यक्ष राजा प्रसाद उर्फ पप्पू भाई, मासूम तथा अभिभावक उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-anjali-banra-became-the-block-president-of-social-welfare-anganwadi-association-khuntpani-branch/">चाईबासा

: समाज कल्याण आंगनबाडी संघ खूंटपानी शाखा की प्रखंड अध्यक्ष बनीं अंजली बानरा

पेड़ों की अधिक कटाई से प्राणवायु की हो रही कमी

इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर व एसएसवीएम पम्प रोड के प्रधानाचार्य आनन्द प्रधान ने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आज जिस दर से पेड़ों की कटाई हो रही है, उस दर पर पौधरोपण नहीं होने के कारण प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण विगत वर्षों कोविड काल मे लोग ऑक्सीजन के लिए तरसते दिखे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp