: कोल्हान डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, कई खामियां पाई
भूल-भुलैया में रास्ता ढंढूते रहे लोग, व्यंजनों का उठाया लुत्फ
रोलिंग स्टोन एकाडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर लगाये गये मेले में भूल-भुलैया भी बनाया गया. जिसमें बड़े व बच्चे भुल-भुलैया में फंसकर रास्ता ढूंढते रहे. जिसे लेकर बच्चों व बड़ों में उत्साह देखा गया. वहीं मेले में चाउमिन, चाट, एग रोल, आइस्क्रीम इत्यादि के काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ रहीं. बच्चों की माताओं के लिए भी खेल का आयोजन किया गया था. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-kolhan-dig-inspected-sdpo-office-found-many-flaws/">घाटशिला: कोल्हान डीआईजी ने एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, कई खामियां पाई
बच्चों ने बनाये के चित्र, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
[caption id="attachment_521981" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="169" /> चित्रांकन प्रतियोगिता के दौरान चित्र बनाते बच्चें.[/caption]
इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. जहां चित्रांकन के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले अरजु तियु, सातयकी होरो, प्रतिथा माझी, ऋषिता घोष, स्वेक्षा सिंह, रक्षाराज जयसवाल, अर्जित रॉय बर्मन, इमरान हुसैन, राफिया हुसैन, अद्वितिया साहा, पी रोहित, तनीषा कुमारी, मैत्री बसाक,श्रद्धा कर, मानसी महतो, आर्यन सोय, आरव चौधरी, अंशुमन कोड़ाह, अवनिता पुजिया, इशीता मंडल, स्वाती महतो, कनिक्षा मुखी, रेणु महतो, गरिमा कुमारी समेत अन्य सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसे भी पढ़ें :कक्षा">https://lagatar.in/education-department-should-change-the-date-of-half-yearly-examination-for-class-1-to-7-mohanty/">कक्षा
1 से 7 तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि में बदलाव करे शिक्षा विभाग : मोहंती [wpse_comments_template]

Leave a Comment