Search

चक्रधरपुर: एफसीआई के गोदाम की छत टूटी मिली, खराब हो रहे अनाज

Chakradharpur : चक्रधरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने रविवार को प्रखंड कार्यालय स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम, चक्रधरपुर का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि गोदाम की छत से पानी टपक रहा है और रिसाव के कारण वहां रखे अनाज खराब हो रहे हैं. उन्होंने प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी और सहायक गोदाम प्रबंधक को छत की तुरंत मरम्मत कराने की सख्त हिदायत दी.

गोदाम के आसपास जल जमाव और गंदगी का साम्राज्य

निरीक्षण में एसडीओ ने कई खामियां पाईं. गोदाम के आसपास जल जमाव के कारण कीचड़ और गंदगी फैली मिली. एसडीओ ने संबंधित पदाधिकारी को पानी की निकासी और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि लगातार ऐसी सूचना मिल थी कि कुछ अनाधिकृत व्यक्ति गोदाम में अड्डा जमाए रहते हैं, जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएसओ और सहायक गोदाम प्रबंधक को चेतावनी दी गई है कि ऐसा ना हो. यदि अनाधिकृत व्यक्ति गोदाम में पाए जाते हैं तो डीएसओ और सहायक गोदाम प्रबंधक पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. गोदाम में लगे सीसीटीवी से इसकी निगरानी की जाएगी.

जन वितरण दुकानदारों को धीमी गति से मिल रहा है अनाज

साथ ही, एसडीओ को शिकायत मिली थी कि खाद्य निगम द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को काफी धीमी गति से अनाज का वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में उन्होंने सहायक गोदाम प्रबंधक और परिवहन अभिकर्त्ता को निर्देश दिया कि शेष बचे अनाज को हर हाल में शनिवार यानी सात अगस्त तक जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp