Chakradharpur: चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत महादेवशाल से गाइलेकरा के बीच मालगाड़ी का प्रेशर ड्राप खोलकर गाड़ी रोक कर चावल चोरी करते हुए मनोहरपुर आरपीएफ दल ने चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मौके से दो टाटा मैजिक सवारी गाड़ी व एक टाटा मैजिक मालवाहक भी जब्त किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपी चक्रधरपुर के रहने वाले हैं.
देर रात छापामारी कर की गई कार्रवाई
आरपीएफ द्वारा बीते गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे सभी को चावल चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार आरपीएफ मनोहरपुर को सूचना मिली की महादेवशाल व गोईलकेरा के बीच किमी संख्या 348/8 के पास मालगाड़ी बीसीएन बोकारो को किसी ने प्रेसर ड्राप खोल कर रोक दिया है. सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी आर के पांडे, एसआई जे एन मिश्रा देर रात करीब 11से 12 बजे मौके पर पहुंचे तथा मालगाड़ी से चावल चोरी करते हुए चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
मौके से कई चोर भागने में सफल रहे
छापामारी के दौरान आरपीएफ ने मौके से तीन गाड़ियों मे लदे चावल बोरी व जमीन मे रखे चावल बोरी समेत कुल 101 बोरा चावल जब्त किया है. वहीं मौके से कई चोर भाग गए. बताया जा रह है कि सभी गिरफ्तार लोग चक्रधरपुर में टाटा मैजिक सवारी गाड़ी चलाते है. फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम लगातार छापामारी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment