Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के वार्ड संख्या एक पुरानी बस्ती स्थित
ओड़िया मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को जगन्नाथ संस्कृति के तत्वावधान में साईं महोत्सव का आयोजन किया
गया. इस अवसर पर सुबह
काकड़ आरती के साथ साईं पूजा की शुरुआत की
गई. पुजारी ने मंत्रोच्चारण कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना
की. इसके बाद दोपहर दो बजे भंडारा का आयोजन किया
गया. इसमें
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण
किया. दोपहर चार बजे श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा
निकाली. पालकी यात्रा आयोजन स्थल से निकल कर पुरानी बस्ती नीचे टोला,
गुंडिचा मंदिर, थाना रोड
पहुंची. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/CKP-PALKI-YATRA-2-750x375.jpg"
alt="" width="750" height="375" />
इसे भी पढ़ें : बार">https://lagatar.in/bar-councils-decision-paramount-rajamani/">बार
काउंसिल का निर्णय सर्वोपरि: राजमणि वहां साईं
मोंटेश्वरी इंगलिश स्कूल में पालकी का स्वागत किया
गया. स्वागत के बाद पुन: पालकी यात्रा थाना रोड होते हुए भारतीय स्टेट बैंक, मेन रोड, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड के रास्ते शीतला मंदिर समीप स्थित साईं देवस्थान
पहुंची. वहां पालकी का स्वागत किया
गया. इसके बाद
पुनः पुरानी रांची रोड होते हुए इलाहाबाद बैंक, बाटा रोड, पवन चौक,
राजबाड़ी रोड होते हुए आयोजन स्थल
पहुंची. यात्रा के दौरान श्रद्धालु पालकी के आगे नारंगी व पीला झंडा हाथों में लिए चल रहे
थे. यात्रा में लोग पुष्प की वर्षा कर रहे
थे. सभी लोग साईं बाबा का जयकारा लगाते रहे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/CKP-PALKI-YATRA-1-750x536.jpg"
alt="" width="750" height="536" />
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-nine-day-netaji-subhash-mela-cum-goonj-mahotsav-from-january-23/">चाकुलिया
: नौ दिवसीय नेताजी सुभाष मेला सह गूंज महोत्सव 23 जनवरी से शाम में भजन-कीर्तन का आयोजन
शाम के समय संध्या आरती के साथ जमशेदपुर से आमंत्रित एवं स्थानीय कलाकारों ने भजन
सुनाया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य सपन षाड़ंगी, जयंत षाड़ंगी, तुषार नंदा, लीना षाड़ंगी, रीना षाड़ंगी, अंजू षाड़ंगी, नीरा पानी, मीता त्रिपाठी, प्रतिभा प्रधान, संजय षाड़ंगी, अमित कुमार समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment