Search

चक्रधरपुर : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में धूमधाम से मना सावन महोत्सव

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शनिवार को धूमधाम के साथ सावन महोत्सव मनाया गया. इसका शुभारंभ प्रबंधन समिति एवं टीचिंग, नॉन टीचिंग फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं, मेहंदी राचाओ, पूजा थाली सजावट, जुड़ा मेकिंग, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें संस्थान के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-preparatory-committee-of-congress-formed-regarding-the-program-of-world-tribal-day/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की तैयारी समिति गठित
[caption id="attachment_381494" align="aligncenter" width="525"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-teachers-2.jpeg"

alt="" width="525" height="350" /> कॉलेज में सावन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान नृत्य पेश करती छात्राएं[/caption]

एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य प्रस्तुत किए

कार्यक्रम में छात्राओं ने सामूहिक व एकल सावन के गीतों पर आधारित एक से बढ़कर एक गीत-नृत्य पेश किये. जिसकी उपस्थित लोगों ने तारीफ की. इस अवसर पर सचिन व दिनेश होनहागा ने ओड़िया गीत रसिया टोका से सभी का दिल जीत लिया. सावन महोत्सव के दौरान सभी हरे एवं लाल रंग के परिधान में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की विभागाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के त्योहारों के माध्यम से ही हमें अपनी संस्कृति, पर्वों एवं परम्पराओं की जानकारी मिलती है तथा जीवन में हर्षोल्लास का संचार करते हैं. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो.जयश्री महतो व प्रभात कुमार दास ने किया. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-organized-legal-awareness-camp-at-saraswati-shishu-vidya-mandir/">जगन्नाथपुर

: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

मोनिका बनी सावन क्विन एवं प्रभात डाहंगा मिस्टर सावन

सावन महोत्सव के दौरान कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों ने तरह-तरह के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया. जहां घेवर, खीर व अन्य प्रकार की मिठाईयां बनायी गई थी. सावन महोत्सव के दौरान कॉलेज के सावन क्वीन व मिस्टर सावन का भी चयन किया गया. जहां कॉलेज के सावन क्वीन 2022 का खिताब मोनिका कुमारी एवं मिस्टर सावन का खिताब प्रभात डहंगा को मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp