Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के रेलवे महात्मा गांधी पार्क में सोमवार को मेरी सहेली महिला के तत्वाधान में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसमे सभी महिलाएं हरे व पिले रंग के रंगों में सज कर सोलह शृंगार कर हाथों में मेहंदी सजाकर उपस्थित हुई. इस दौरान महिलाओं ने सावन मिलन के साथ-साथ फ्रेंडशिप डे मनाते हुए एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बेल्ट भी बांधा. साथ ही सुख-दुख में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया. इस मौके पर सावन सुंदरी का चुनाव भी किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर सुलभा सिंदे रहीं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : टाटीबा लूटकांड का आरोपी लूट के मोबाइल से फोन कर मांग रहा पैसे
दूसरे स्थान पर सुषमा साव व मंजू नारायण रहीं और तीसरे स्थान पर कंचन छाबड़ा व एकता साव चुनी गईं. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद मेरी सहेली की संचालिका नीतू साहू ने सभी विजेताओं को जीत की बधाई दी. मौके पर प्रतिभा विकास, तनूजा शुक्ला, रेणु जयसवाल, सविता साव, एकता साव, रीता साव, किरण तिवारी, माया मिश्रा, बॉबी, आशा साव, सुषमा साव, मोनिका साव, रेणु कौर, सोनू, रश्मि, नूपुर बेनर्जी, कंचन छाबड़ा, डिप्पी कौर, नेहा अग्रवाल,अनीता गुप्ता, बबिता साव, कृष्णा चौधरी सुमित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में 20 छात्राएं दे रही हैं पीएचडी की परीक्षा