Chakradharpur (Shambhu Kumar) : कार्मेल स्कूल में स्वच्छता विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल मौजूद थे. उन्होंने विद्यार्थियों को साफ-सफाई के महत्व के बारे में बताया, साथ ही गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों के संबंध में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बस स्टैंड के गड्ढों को बस ऑनर एसोसिएशन ने भरने का लिया निर्णय
कचरा प्रबंधन के बारे में बताया गया
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को बताया गया कि गीला और सूखा कचरा का उपयोग कैसे करें. अपने घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग नीले और हरे डस्टबिन में डालें. साथ ही कचरे को सही जगह फेंकने, कचरा प्रबंधन इत्यादि के बारे में भी बताया गया. इस मौके पर गोविंद यादव, स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बाल विवाह पर सेंटर फॉर कैटालाईजिंग की कार्यशाला आयोजित