Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के बाईडीह स्थित शारदा हाई स्कूल में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवासन रमानुजन की जयंती पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक डॉ रिंकी दोराई शरीक हुईं. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल पेश कर अपनी वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया. डॉ रिंकी दोराई ने विद्यार्थियों के मॉडल की सरहाना की. विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करें.
स्वागत भाषण प्राचार्य भजन लाल महतो ने दिया. इस दौरान विद्यार्थियों ने छउ नृत्य की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रकाश भूषण महतो, अर्जुन महतो, पैकाश बेक, सिनु राम सिंह पाड़िया, विकास प्रधान, सुशीला बोदरा, जे उषा, तिलोतमा महतो, सुशील महतो सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षकाएं व विद्यार्थी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment