Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के भारत भवन परिसर में लगाए गए पटाखा दुकानों को नई एसडीओ रीना हांसदा ने रविवार को बंद करा
दिया. एसडीओ रीना हांसदा ने शनिवार को ही पदभार ग्रहण किया और दूसरे दिन ही वह एक्शन में
दिखी. एसडीओ रीना हांसदा ने पटाखा विक्रेताओं का लाइसेंस नहीं होने का हवाला देते हुए दुकानें बंद
कराई. इसे लेकर पटाखा विक्रेताओं ने व स्थानीय लोगों ने नाराजगी
जताई. दीपावली के एक दिन पहले शाम में
बड़ी संख्या में लोग पटाखा खरीदने भारत भवन पहुंचे थे लेकिन दुकानें बंद कराए जाने के कारण सभी को वापस लौटना
पड़ा. [caption id="attachment_453401" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/CKP-Patakha-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> नगर परिषद द्वारा काटे गए रसीद को दिखाते दुकानदार.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-arpan-celebrated-diwali-with-remote-villagers/">जमशेदपुर
: अर्पण ने सुदूर ग्रामीणों संग मनाई दीपावली की खुशियां अधिकारियों की गलती का खामियाजा हमें भुगतना पड़ा रहा है - दुकानदार
वहीं विक्रेताओं ने बताया कि हमारा लाइसेंस बन गया है हमें आज मिलना था लेकिन अधिकारियों की गलती के कारण नहीं मिल
पाया. अधिकारियों के गलती के खामियाजा हमें भुगतना
पड़ रहा
है. पटाखा विक्रेताओं ने बताया कि अचानक पटाखा दुकानें बंद कराए जाने से भारी नुकसान उठाना
पड़ेगा. जल्द से जल्द अधिकारी इस ओर संज्ञान लेकर दुकान
खुलवाएं. प्रशासन की ओर से भारत भवन में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई
थी. चक्रधरपुर के भारत वन में लगाए गए पटाखा दुकान के विक्रेताओं से नगर परिषद द्वारा पटाखा विक्रेताओं से दो हजार कर वसूला गया
है. जिसका रसीद भी उन्हें दिया गया
है. नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई तक की व्यवस्था नहीं कराई गई
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment