Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर शहर के रेलवे क्षेत्र स्थित पोटरखोली में आगामी 27 अगस्त से आयोजित होने वाले सात दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के विधि व्यवस्था को लेकर गुरुवार को पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय के सभागार में प्रशासनिक बैठक हुई. यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जहां विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई. बैठक में कहा गया कि सामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखने के निमित पंडालों के अलावे महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. वहीं आग से निपटने के लिए सभी पंडालों और दुकानों में अग्निशमन यंत्र या स्थानीय सुविधा बालू, ड्रम में पानी, भिंगा कंबल आदि का रखना है. बैठक में भूमि सुधार समाहरणालय पदाधिकारी जेजे मुंडू, बीडीओ गिरजा नंद किस्कू, थाना प्रभारी राजीव रंजन, नगर परिषद के सिटी मैनेजर अनुप कुमार, रवि राव समेत रेलवे के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : कुलीतोड़ांग उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदान में शिक्षा सम्मेलन
Leave a Reply