Shambhu Kumar Chakradharpur : पोड़ाहाट एसडीओ श्रुतिराज लक्ष्मी ने होली को लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर थाने में शांति समिति के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी मेलजोल व खुशहाली का पर्व है. इसे आपसी भाईचारगी के साथ मनाएं. अभी रमजान का भी महीना चल रहा है. होली के दिन शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय लोग अपने क्षेत्र की मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा करेंगे. इसलिए होली खेलने वाले लोगों को इस बात का विशेष रखना होगा कि नमाजियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि होली के दौरान हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. इसलिए त्योहार की आड़ में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर लोग विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश नहीं करें. ट्रिपल राइड बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. अश्लील गाना व डीजे बजाने वालों पर खास नजर रखी जाएगी. उन्होंने लोगों से त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. कहा कि अगर किसी तरह के अफवाह की जानकारी मिले, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दें. बैठक में शहर में साफ-सफाई का भी मुद्दा भी उठाया. जिस पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने इस दिशा में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. यह भी पढ़ें : हेमलाल">https://lagatar.in/hemlal-said-if-the-husband-comes-home-drunk-then-hit-him-neera-taunted-the-government-is-getting-the-husband-beaten-by-his-wife/">हेमलाल
बोले – शराब पीकर पति घर आए तो ठोक दो, नीरा का तंज- पति को पत्नी से पिटवा रही सरकार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
चक्रधरपुर : एसडीओ ने होली को लेकर शांति समिति के साथ की बैठक

Leave a Comment