Chakradharpur (Shambhu Kumar): अवैध बालू के खनन, खरीद बिक्री व भंडारण को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष छापेमारी शुरू की गई है. इसे लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसी के तहत बुधवार को पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी श्रुतिराज लक्ष्मी ने गुप्त सूचना के आधार पर चक्रधरपुर के बंगलाटांड एवं उलीडीह में छापेमारी की. जहां जांच के दौरान एसडीओ श्रुतिराज लक्ष्मी ने बंगलाटांड के समीप स्थित मैदान में बिक्री के लिए भारी मात्र में रखे गए बालू को बालू को पाया, साथ ही उलीडीह गांव में खेत किनारे बालू का भंडारण पाया. इसके बाद एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए दोनों जगह रखे गए बालू को जब्त कर लिया. जहां दोनों जगह से लगभग 1200 सीएफटी अवैध बालू जब्त किए गए.
बालू माफियाओं व कारोबारियों में हड़कंप
बता दें कि गोइलकेरा, मनोहरपुर व आसपास क्षेत्र के नदी से अवैध बालू का खनन कर चक्रधरपुर में बेचा जाता है, जिसकी शिकायत लगातार अधिकारियों को मिलती रही है, इसे देखते हुए ही उपायुक्त के निर्देश चक्रधरपुर में जगह-जगह एसडीओ ने छापेमारी की. इधर एसडीओ के छापेमारी से व बालू जब्त होने से बालू माफियाओं व कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : विपक्ष के डॉ आंबेडकर के अपमान वाले आरोप पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने उनका भाषण एडिट कर फैलाया…
Leave a Reply