पेंशन योजना लागू होने की आस में सरकारी कर्मियों का मोरहाबादी में हुआ महाजुटान, जानिये भाषण में क्या बोले सीएम
जांच की सूचना मिलने पर फरार हुआ टिरकू
इस सिंडिकेट में तीन लोगों का नाम आने से वे समीप स्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदार राम प्रताप बर्मन के पास पहुंचे और गोदाम का जायजा लिया. जांच में स्टॉक में गड़बड़ी मिली. वहीं दुकान पर उपस्थित कार्डधारियों से पूछताछ की. यहां से एसडीओ पुरानी रांची रोड स्थित विजय कुमार अग्रवाल की आटा चक्की पहुंचे. हालांकि छापामारी की सूचना पर मालिक विजय कुमार अग्रवाल पहले ही चक्की में ताला जोड़ कर फरार हो गए. वहीं अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया.टिरकू की आटा चक्की व गोदाम की गई सील
काफी इंतजार के बाद भी विजय कुमार अग्रवाल नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों के सामने गेट का ताला तोड़ दिया गया. यहां भी जांच के दौरान एसडीओ को एफबीआइ (सरकारी गेहूं) के बोरे मिले. शिकायत सही मिलने पर एसडीओ ने विजय कुमार अग्रवाल उर्फ टिरकू की आटा चक्की को सील कर दिया. वहीं संतोषी मंदिर रोड स्थित उसके गोदाम को भी सील कर दिया.थाना में दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस अवैध कारोबार में मुख्य रूप से तीन आदमी हैं. इनके ऊपर कार्रवाई होगी. फिलहाल विजय कुमार अग्रवाल की आटा चक्की और गोदाम सील कर दी गई है. एमओ द्वारा चक्रधरपुर पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. डीलर राम प्रताप बर्मन के यहां जांच में स्टॉक में गड़बड़ी मिली है. उसकी भी जांच की जाएगी. इसे भी पढ़ें: झासा">https://lagatar.in/jhasa-elections-nomination-from-16-to-30-june-voting-on-7-august-counting-on-14/">झासाचुनाव: 16 से 30 जून तक नामांकन, 7 अगस्त को वोटिंग,14 को होगी काउंटिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment