Chakradharpur : जैक बोर्ड यानी झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की कक्षा नौवीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा 15 जून से शुरू हो गई है. वहीं 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा 16 जून गुरुवार से प्रारंभ हो गई. दोनों ही परीक्षा लिखित रूप से ली जा रही है. गुरुवार को पहली पाली में कक्षा नौवीं की किसी विषय की परीक्षा नहीं थी. जबकि पहली पाली में 11वीं की विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी ए एवं इंग्लिश ए तथा कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकाय की हिंदी बी एवं मातृभाषा विषय की परीक्षा ली गई. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय की कंपलसरी कोर लैंग्वेज हिंदी ए एवं इंग्लिश ए विषय की परीक्षा हुई. इसे भी पढ़ें :
घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-pansas-sheela-gop-submitted-45-pension-applications-in-the-block-office/">घाटशिला
: पंसस शीला गोप ने 45 पेंशन आवेदन प्रखंड कार्यालय में किया जमा 11 जुलाई तक दोनों पालियों में होगी 11वीं की परीक्षा
प्रथम सावधिक परीक्षा में जिन विषयों की परीक्षा में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, उन्हीं विषयों की परीक्षा में ही शामिल हो रहे हैं. कक्षा नौवीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा 15 जून से 7 जुलाई तक दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 3:45 बजे तक ली जा रही है. जबकि 11वीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा 16 जून से 11 जुलाई तक दोनों पालियों में ली जाएगी. पहली पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से, जबकि दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से परीक्षा संचालित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-all-india-ex-servicemen-service-council-pays-tribute-to-martyr-ganesh-hansda/">बहरागोड़ा
: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने दी शहीद गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त किए गए हैं शिक्षक
चक्रधरपुर में कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा कार्य के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव, राजा नरपत सिंह बालिका उच्च विद्यालय, उर्दू टाउन उच्च विद्यालय, कारमेल उच्च विद्यालय आदि परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment