Chakradharpur : चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने मंगलवार को शहर के मुख्य मार्ग स्थित होटल शेर-ए-पंजाब का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई के साथ उपस्थित ग्राहकों से गुणवत्ता संबंधित प्रतिक्रिया ली. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने देखा कि होटल में साफ-सफाई निम्न स्तर की है. यहां-वहां गंदगी का अंबार लगा है. गंदगी होने के कारण खाद्य वस्तुएं भी दूषित हो रही है. होटल में सरकार द्वारा बनाए गए फूड सेफ्टी ग्रुप में भी साफ-सफाई से संबंधित कोई फोटोग्राफ नहीं लगाया मिला.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-dsp-office-opened-in-sub-divisional-office/">चक्रधरपुर:
अनुमंडल कार्यालय में खुला डीएसपी कार्यालय फूड सेफ्टी नियमों का सख्ती से करें पालन : एसडीओ
यह देख एसडीओ भड़क उठे. एसडीओ अभिजीत सिन्हा ने त्वरित होटल प्रबंधक को शोकॉज करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की. एसडीओ ने कहा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगी. ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. सरकार द्वारा बनाए गए फूड सेफ्टी नियमों का सभी दुकानदारों को सख्ती से पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-festival-of-jeen-mata-in-sakchi-on-march-29/">जमशेदपुर:
साकची में जीण माता का महोत्सव 29 मार्च को [wpse_comments_template]
Leave a Comment