Search

चक्रधरपुर : मुनीबाबा धर्मशाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के मुनीबाबा धर्मशाला में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ. इसे लेकर गुरुवार सुबह शहर में कलश यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा शहर के कपड़ा पट्टी स्थित ठाकुरबाड़ी से निकलकर मुनीबाबा धर्मशाला में आकर संपन्न हुई. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-the-guard-wall-of-the-culvert-on-dhanapali-main-road-damaged-fear-of-accident/">मनोहरपुर

: उंधन-धानापाली मुख्यमार्ग पर बनी पुलिया का गार्डवाल क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका
[caption id="attachment_392807" align="aligncenter" width="564"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-puja-2.jpeg"

alt="" width="564" height="376" /> कथा सुनाते कथा वाचक व्यास पीठासीन आचार्य पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री जी महाराज[/caption] यहां दिन के तीन बजे से संगीतमय भागवत कथा प्रारंभ हुई. इस मौके पर कथावाचक व्यास पीठासीन आचार्य पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य एवं प्रथम स्कंध पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर आयोजक भूत परिवार के प्रकाश लाल भूत, राजा राम भूत, रामलाल भूत, सुरेश भूत, धन्नू भूत, श्याम भूत, सुशील भूत, गोपाल भूत, विकास भूत, दिनेश भूत, आकाश भूत, रिंकू भूत, स्वदेश भूत, रोबिन भूत, राजेश भूत, टिटू भूत, विपुल भूत समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp